JEE Main Final Answer Key: JEE Main फाइनल आंसर-की हुई जारी, NTA ने रिजल्ट को लेकर दिया बड़ा अपडेट

JEE Main Final Answer Key: JEE Main फाइनल आंसर-की हुई जारी, NTA ने रिजल्ट को लेकर दिया बड़ा अपडेट

JEE Main Final Answer Key 2025: 02अप्रैल से 09अप्रैल 2025के बीच जेईई मेन सेशन 2परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसकी फाइनल आंसर-की आज जारी कर दी गई है। इसी के साथ NTA ने जेईई मेन के रिजल्ट की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जेईई मेन के रिजल्ट 19अप्रैल को जारी किया जाएगा।

जेईई मेन की फाइनल आंसर-की

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज दोपहर 2बजे जेईई मेन सेशन 2परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। इस साल करीब 10लाख उम्मीदवारों ने जेईई मेन सेशन 2परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। बता दें, जेईई मेन फाइनल आंसर की के लिए उम्मीदवारों को NTA ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।

ऐसे डाउनलोड करें फाइनल आंसर-की

1. जेईई मेन सेशन 2परीक्षा की फाइनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

2. इसके बाद होमपेज पर जेईई मेन 2025फाइनल आंसर-की डाउनलोड करने वाले लिंक पर क्लिक करें।

3. फिर अपना पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

4. इसके बाद जेईई मेन 2025 फाइनल आंसर-की आपके सामने आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर लें।

Leave a comment