
Bihar Home Guard 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार में होमगार्ड की 15000 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई है। इस पोस्ट के लिए 27 मार्च से ही फॉर्म भरने का लिंक खुल गया है। जिसकी आखिरी तारीख 16 अप्रैल 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार इस पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते है।
वर्गों के आधार पर वैकेंसी
बिहार होमगार्ड के लिए 15000 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। जिनमें महिलाओं के लिए 5094 पद आरक्षित हैं। वहीं, अनारक्षित वर्ग के लिए 6006 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1495 पद, एसटी के लिए 159 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 2694 पद और 1800 पद पिछड़ा वर्ग के लिए रिजर्व हैं।
उम्मीदवारों के पास होनी चाहिए ये योग्यताएं
बिहार होमगार्ड के लिए उम्मीदवार सिर्फ एक जिले से ही आवेदन कर सकते हैं। क्योंकि सूची जिलेवार ही जारी की जाएगी। इसी के साथ अभ्यर्थियों की लंबाई और उनकी कदकाठी के आधार पर उनका चयन होगा।
शैक्षणिक योग्यता - उम्मीदवारों के पास 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा - आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की उम्र 19 से 40 साल होनी चाहिए। इसके अलावा रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत उम्र में छूट भी दी मिलेगी।
अभ्यर्थियों की लंबाई और कदकाठी
बिहार होमगार्ड के लिए पुरुषों की लंबाई 5 फीट 4 इंच (162.56 सेमी) होनी चाहिए। वहीं, महिलाओं की लंबाई 5 फीट 1 इंच (153 सेमी) होनी चाहिए।
ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
लिखित परीक्षा नहीं होगी
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। बस फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों का चयन होगा। यानी मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट के नंबर के आधार पर ही तैयार की जाएगी।
Leave a comment