हरियाणा में स्कूल प्रशासन फेल! बोर्ड एग्जाम में दीवार पर चढ़कर कराई जा रही नकल

हरियाणा में स्कूल प्रशासन फेल! बोर्ड एग्जाम में दीवार पर चढ़कर कराई जा रही नकल

Haryana Board 10th Exam Cheating: बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो चुकी हैं। जिसके बाद से पेपर लीक मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच, हरियाणा  में भी 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी है। जहां से नकल करने का मामला सामने आया है। दरअसल, बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर लगे CCTV कैमरों में कुछ ऐसा कैद हुआ है, जिसने प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए है। परीक्षा केंद्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे प्रशासन की नाक के नीचे बच्चें नकल कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्हें नकल कराने के लिए कई लोग एग्जाम सेंटर की दीवारों पर भी चढ़े नजर आए हैं। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, इस समय हरियाणा  में बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। इसी बीच, 10वीं के छात्रों का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो सोनीपत के गोहाना क्षेत्र के एक एग्जाम सेंटर का बताया जा रहा है। एग्जाम सेंटर के बाहर लगे CCTV कैमरों में बच्चों को नकल कराने की कुछ तस्वीरें कैद हुई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चों को नकल कराने के लिए लोग एग्जाम सेंटर की दीवारों को फांद रहे है।

स्कूल प्रशासन पर उठाए सवाल

नकल कराने का ये वीडियो जैसे ही सामने आया, लोगों ने स्कूल प्रशासन पर सवाल उठाने शुरु कर दिए। लोगों का कहना है कि हरियाणा के शिक्षा विभाग ने दावा किया था कि इस बार सारी परीक्षाओं की व्यवस्था ठीक तरीके से जा जाएगी। लेकिन ऐसा होते नहीं दिख रहा। बच्चें बिना किसी डर के आराम से नकल कर रहे हैं। लोगों ने इस मामले में सवाल उठाते हुए कहा कि परीक्षाओं की व्यवस्था ठीक तरीके से होने में पुलिस की भी गलती है। क्योंकि पुलिस बल की तैनाती सही से की ही नहीं गई।

बता दें, हरियाणा में आज से 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो चुकी है। सभी परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में दोपहर 12:30 बजे से 03:00 बजे तक होनी हैं। ये परीक्षाएं 19 मार्च तक चलेंगी।

Leave a comment