
Kabul Airport Attack 2021:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि इस्लामिक स्टेट (ISIS-K) के खूंखार आतंकी मोहम्मद शरीफुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया गया है। यही आतंकी 2021 में काबुल हवाई अड्डे पर हुए आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड था। इस हमले में 13 अमेरिकी सर्विस मेंबर्स और 160 से अधिक लोगों की जान गई थी। इस आतंकी को पकड़ने में पाकिस्तान ने अमेरिका की मदद की।
अमेरिका ने पाकिस्तान को दी थी खुफिया जानकारी
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी कांग्रेस स्पीच में इस गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही आतंकी को अमेरिका लाया जाएगा। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान को जरूरी जानकारी दी थी। इसके बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने शरीफुल्लाह को अफगानिस्तान से लगी सीमा पर गिरफ्तार कर लिया। यही वह आतंकी है जिसने काबुल एयरपोर्ट के एबी गेट पर हमले की साजिश रची थी।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान की सीमा पर आतंकी को पकड़ा। काबुल हमले के बाद अमेरिका को गहरा झटका लगा था। राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे देश के लिए "सबसे शर्मनाक क्षण" बताया था। हालांकि, उन्होंने अपने भाषण में आतंकी का नाम नहीं लिया, लेकिन पाकिस्तान को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
कौन है आतंकी मोहम्मद शरीफुल्लाह?
मोहम्मद शरीफुल्लाह इस्लामिक स्टेट-खोरासान प्रांत (ISIS-K) का शीर्ष कमांडर है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान ने 10 दिन पहले सीआईए और एफबीआई को इसकी गिरफ्तारी की सूचना दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकी को बुधवार तक अमेरिका भेजा जा सकता है।
FBI को दिए बयान में शरीफुल्लाह ने माना कि 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले के लिए उसे विस्फोटक पहुंचाने और रास्ता तय करने का काम सौंपा गया था। इसके अलावा, वह काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास के गार्ड पर बमबारी और 2024 में मॉस्को के एक नाइट क्लब पर हुए हमले की साजिश में भी शामिल था।
बताया जाता है कि शरीफुल्लाह 2016 में ISIS-K में शामिल हुआ था। उसे ‘जफ़र’ के नाम से भी जाना जाता है। अमेरिका ने इसे आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी माना है।
Leave a comment