
DUSU Election Results: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं। इस बार नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने उपाध्यक्ष और सचिव पदों पर कब्जा किया। इस चुनाव में कुल 145,893मतदाताओं में से 51,300छात्रों ने अपने मत का प्रयोग किया था।
बता दें कि,मतगणना की पूरी प्रक्रिया की कड़ी निगरानी की गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए 14CCTVकैमरे और 8वीडियो कैमरे लगाए थे। यह प्रक्रिया 25नवंबर को शुरू हुई। सुबह सात बजे सभी उम्मीदवारों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले गए, और फिर 500EVM(इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) को मतगणना केंद्र लाया गया। इसके बाद, शहर के प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई और वाहनों की आवाजाही रोक दी गई, ताकि मतगणना में कोई भी विघ्न न आए।
रैली पर पाबंदी, लाउडस्पीकर पर भी रोक
विजेताओं के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने रैली निकालने की अनुमति नहीं दी। इसके अलावा, लाउडस्पीकर और ढोल बजाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। किसी भी उम्मीदवार द्वारा इन नियमों का उल्लंघन करने पर उनका निर्वाचन रद्द किया जा सकता है।
निर्णय में देरी की वजह
पहले 28सितंबर को परिणामों की घोषणा होनी थी, लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय और उसके आसपास के क्षेत्रों में पोस्टर और बैनरों से गंदगी फैलने के कारण उच्च न्यायालय ने परिणामों की घोषणा पर रोक लगा दी थी। सफाई के बाद 25नवंबर को मतगणना का फैसला लिया गया।
चुनावी मैदान में प्रमुख उम्मीदवार
DUSUचुनाव में चार प्रमुख पदों के लिए कुल 21 उम्मीदवार मैदान में थे। अध्यक्ष पद पर अनिकेत मडके (ला सेंटर दो) और बदी उ ज़मान (जाकिर हुसैन कॉलेज) के बीच कड़ी टक्कर रही, जबकि उपाध्यक्ष पद पर आयुष मंडल (ला सेंटर दो) और बनश्री दास (दक्षिणी दिल्ली परिसर) के बीच मुकाबला था। सचिव और संयुक्त सचिव पदों पर भी कई उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई।
Leave a comment