दशहरा पर RSS चीफ भागवत ने दिया संबोधन, बोले- स्वदेशी का उपयोग हमारा अधिकार है

दशहरा पर RSS चीफ भागवत ने दिया संबोधन, बोले- स्वदेशी का उपयोग हमारा अधिकार है

RSS News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने संघ के 100 साल पूरे होने और दशहरा के खास मौके पर जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा की आज का दिन बेहद खास है। 2 अक्टूबर को जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है। वहीं, आज दशहरा भी है। इसके साथ ही RSS संघ अपना शताब्दी वर्ष भी मना रहा है। ये तीनों चीजें साथ मिलकर इस दिन को और भी खास बनाती हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे बीच कुछ ऐसी विभूतियां भी आईं जिन्होंने हिंद की चादर बनकर संप्रदायवाद के खिलाफ समाज की रक्षा की। आज महात्मा गांधी जी की जयंती है, देश के स्वतंत्रता की लड़ाई में उनकी लड़ाई अविस्मरणीय है। स्वतंत्रता के बाद का जीवन कैसे चले इसके लिए हमारे उस समय के दार्शनिक नेता का योगदान है।

टैरिफ पर बोले मोहन भागवत

इसके अलावा संबोधन में मोहन भागवत ने कहा कि अमेरिका ने जो नई टैरिफ अपनाई उसकी मार सभी झेल रहे हैं। विश्व का जीवन परस्पर निर्भरता से चलता है, राष्ट्रों में सभी तरह के संबंध होते हैं,  एक अकेला राष्ट्र अलगाव में जी नहीं सकता है, ये निर्भरता मजबूरी में न बदल जाए। विश्व जीवन की एकता को मानते हुए इसे मजबूती न बनाते हुए जीना है तो स्वदेशी और स्वावलंबन का कोई पर्याय नहीं। हमें आवलंबन होना होगा, स्वदेशी जीवन जीना होगा, राजनीतिक, आर्थिक और कारोबारी हो हमें अपना जतन करना होगा, लेकिन उसमें हमारी मजबूरी नहीं होगी।

पहलगाम हमले का किया जिक्र

मोहन भागवत ने इस खास मौके पर प्रयागराज में हुई कुंभ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इसी साल संगम के तट पर जबरदस्त कुंभ हुआ। पूरे देश में श्रद्धा की लहर उनसे देश में फैला दी। पहलगाम में सीमा पार के आतंकियों का हमला हुआ 26 भारतीयों का उनका धर्म पूछकर हत्या की, उसके कारण देश में दुख की लहर दौड़ गई। इसके बाद पूरी तैयारी करके सेना और सरकार ने पुरजोर उत्तर दिया, सेना का शौर्य और समाज की एकता का एक उत्तम चित्र स्थापित हुआ।  

Leave a comment