“इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी”, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय जवानों ने PAK सेना के पोस्ट किए तबाह

“इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी”, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय जवानों ने PAK सेना के पोस्ट किए तबाह

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने रविवार को ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो में भारतीय सेना LOC पर पाकिस्तानी फायरिंग का जवाब देते दिख रहे हैं। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जहां एक ओर भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। वहीं, सीमा पर पाक सेना के द्वारा लगातार किए जा रहे सीजफायर उल्लघंन का जवाब थल सेना के जवानों ने दिया। इस जवाबी कार्रवाई वाली वीडियो में कई पाकिस्तानी पोस्ट धवस्त होते दिख रही है। इस वीडियो की शुरुवात में सेना के जवान बोलते दिखाई देते हैं, "ये शुरुआत पहलगाम आतंकवादी हमले से हुई। गुस्सा नहीं लावा था।“गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकिस्तानी पोस्ट की तबाही का वीडियो सेना से एक्स पर शेयर किया था।

पाकिस्तान के पोस्ट तबाह

एक्स पर पाकिस्तानी सेना के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पाकिस्तानी पोस्ट की तबाही नजर आ रही है। सेना ने इस वीडियो में कहा, , "ये शुरुआत पहलगाम आतंकवादी हमले से हुई। गुस्सा नहीं लावा था। दिमाग में बस एक ही बात- अबकी बार सबक ऐसा सिखाएंगे कि उसकी पीढ़ियां याद रखेंगी। ये बदले की भावना नहीं, ये न्याय था। 9 मई को रात के करीब 9 बजे जिस भी दुश्मन की पोस्ट ने सीजफायर का उल्लंघन किया, उन सभी पोस्टों को भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया। ऑपरेशन सिंदूर केवल एक कार्रवाई नहीं, पाकिस्तान के लिए वो सबक था, जो उसने दशकों से नहीं सीखा।"

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया था। इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। भारतीय सेना ने कुल 9 ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया था। जिसमें जैश और लश्कर के 100 से अधिक आतंकियों की मौत हो गई थी। साथ ही सेना की इस कार्रवाई में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 13 लोगों की भीजान चली गई थी। आतंकियों की मौत से बौखला कर पाकिस्तानी सेना ने भारत के कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला बोल दिया। हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाक के सभी हमलों को नाकाम कर दिया था। जब भारत ने जवाबी कार्रवाई करके पाकिस्तान के नौ एयरबेस को तबाह कर दिया तब जाकर PAKकी ओर से सीजफायर की मांग की गई।

Leave a comment