
नई दिल्ली : देश के लिए कोरोना वैक्सीन से जुड़ी एक अच्छी खबर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज यानि की मंगलवार को कहा है, उम्मीद है कि जैसे ही नया साल शुरू होगा, देश में कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी, वह भी एक से ज्यादा सोर्स के जरिए.
आपको बता दें कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, देशभर में कोरोना वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन की प्लानिंग पर काम शुरू हो गया है, यह उम्मीद भी जताई है कि, जुलाई 2021 तक हम देश में कोरोना वैक्सीन के 40-50 करोड़ डोज मुहैया कराकर देश के 20-25 करोड़ लोगों को वैक्सीन दे सकेंगे.
वहीं देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 71 लाख 73 हजार 565 को पार कर गया है. साथ ही 710 लोगों ने दम तोड़ा है. वहीं देश में एक्टिव केस में 21 दिन की सबसे बड़ी गिरावट आई है और 24 घंटे में 25 हजार केस कम हुए हैं.

Leave a comment