
Tariffs On Canada Mexico China: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वे चीन, कनाडा, मैक्सिको से आने वाले सभी उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। यानी ट्रंप के सत्ता में आते ही इन तीनों देश के बुरे दिन शुरु हो जाएंगे। बता दें, अमेरिका में अवैध अप्रवासियों की लगातार बढ़ती आमद से नाराज होकर ट्रंप ने यह ऐलान किया है।
इसके साथ ही, ट्रंप ने देश में अवैध रूप से आ रही ड्रग्स के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है। इसलिए चीन पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की भी बात कही है।
सत्ता में आने के बाद ट्रंप का पहला काम
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई पोस्ट शेयर किए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ ही वे सबसे पहला काम कनाडा, चीन और मैक्सिको से आने वाले सामान पर टैरिफ लगाने का ही करेंगे। उन्होंने लिखा कि हजारों लोग मैक्सिको और कनाडा से अमेरिका में दाखिल हो रहे हैं। इसी के साथ हमारे देश में इन देशों से बड़े पैमाने पर ड्रग्स की सप्लाई भी हो रही है।
ट्रंप आगे कहते है कि कनाडा और मैक्सिको चाहें तो इन अवैध अप्रवासियों को रोक सकते हैं। इसलिए कनाडा और मैक्सिको से आने वाले उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। इसके साथ ही चीन के उत्पादों पर 10 फीसदी का टैक्स लगाया जाएगा।
चीन पर लगा अतिरिक्त टैरिफ
चीन पर निशाना साधे हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में चीन से ड्रग्स, खासकर फेंटानिल की बड़े पैमाने पर सप्लाई हो रही हैं। इसको लेकर चीन प्रशासन से भी बात की है। लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद से अमेरिका में लगातार ड्रग्स की खेपें आती रही।
बताया जा रहा है कि ये ड्रग्स मुख्यतौर पर मेक्सिको के रास्ते अमेरिका में पहुंचाया जा रहा है। इसलिए हमारी सरकार चीन पर ड्रग्स न रोक पाने के लिए तय टैरिफ से अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ लगाएगी।
Leave a comment