BRICS को धमकी तो टिकटॉक को मिली बड़ी राहत, राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने लिए कई बड़े फैसले

BRICS को धमकी तो टिकटॉक को मिली बड़ी राहत, राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने लिए कई बड़े फैसले

Donald Trump On Tiktok  Ban: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पद संभालते ही कई बड़े फैसलों का ऐलान किया है। इन फैसलों में एक फैसला TikTok को लेकर लिया। ट्रंप ने टिकटॉक को बैन से राहत देते हुए 75 दिन का समय दिया। यह ऐप एक चाइना शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है। ट्रंप एक ऐसे प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर अहम हो।

इसका अलावा राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्रिक्स देशों के समूह को धमकी दी है और कहा है कि अगर ये समूह अमेरिका विरोधी नीतियां लाता है तो उन्हें भी परिणाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने एग्जूक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए और टिकटॉक  को 75 दिनों के लिए आगे बड़ाया है। इस समयसीमा से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक ऐसे प्रस्ताव को लाने पर विचार बना रहे है। जिसकी मदद से वह ना सिर्फ इस प्लेटफॉर्म को बैन होने से बचाएंगे।बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा भी करेंगे। हांलाकि भारत में टिकटॉक पहले से ही बैन है।

जो बाइडन ने लिया था TikTok का फैसला

डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर किए गए एग्जिक्यूटिव ऑर्डर में कहा गया हैकि मैं अटॉर्नी जनरल को निर्देश दे रहा हूं कि आज से 75 दिनों के लिए अधिनियम को लागू करने के लिए कोई कार्रवाई न करें ताकि मेरे प्रशासन को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ने मौका मिल सके। दरअसल, पिछले साल अप्रैल में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस कानून पर हस्ताक्षर किए थे। इस बिल को सदन और सीनेट में बहुमत द्वारा पारित किया गया था। जिसमें TikTokकी मूल कंपनी बाइटडांस को ऐप से अलग होने या अमेरिकी ऐप स्टोर से प्रतिबंध का सामना करने के लिए 270 दिन का समय दिया गया था। इसके लिए 19 जनवरी अंतिम दिन था।

TikTok यूजर्स हुए परेशान

बता दें, बैन होने की तारिख के एक दिन पहले ही 18 जनवरी को टिकटॉक ऐप बंद हो गया था। इसके बाद यूजर्स को ऐप को ओपेन करने के लिए ऑफलाइन का मैसेज नजर आने लगा। इन मैसेज को बहुत से यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करना शुरू कर दिया। लेकिन ट्रंप के द्वारा एक दिन बाद इसकी समय सीमा बढ़ाने का वादा करने के बाद टिकटॉक की सेवाएं शुरु हो गई।   

Leave a comment