
Donald Trump To Appoint CIA Chief: राष्ट्रपति चुनाव जीतने डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपनी टीम में नियुक्तियां कर रहे हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने भारतीय मूल की तुलसी गवार्ड को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। अब खबर आ रही है कि ट्रंप गुजराती मूल के काश पटेल को खुफिया एजेंसी CIA का प्रमुख बना सकते हैं। हालांकि, फिलहाल जॉन रैटक्लिफ को CIA के प्रमुख के लिए नामित कर दिया है।
खुफिया विभाग में मचा हड़ंकंप
सीआईए में काश पटेल के नियुक्ति होने की खबरों ने शीर्ष अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। बता दें कि, पटेल अमेरिका के खुफिया समुदाय के बारे में कट्टरपंथी विचार रखते हैं। जिसके बारे में वो अपनी पुस्तक" गवर्नमेंट गैंगस्टर्स" में अपने विचार रख चुके हैं। दावा किया जा रहा है कि पटेल की पुस्तक ट्रंप के अगले कार्यकाल का खाका होगा। जिसमें भ्रष्टाचारी को उजागर को करने और जांच एजेंसियों को मजबूत करने की बात कही गई है।
काश पटेल के बारे में जानें?
44वर्षीय पटेल का पूरा नाम प्रमोद पटेल है। उनका जन्म न्यूयॉर्क में गुजराती-मूल परिवार में हुआ था। उनका परिवार वडोदरा का रहने वाला है। हालांकि, उनके माता-पिता यूगांडा में रहते थे लेकिन, बाद में अमेरिका में आ गए थे। काश पटेल ने अपनी कानून की डिग्री हासिल करने के लिए न्यूयॉर्क लौटने से पहले रिचमंड विश्वविद्यालय में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की। बता दें कि, वह आइस हॉकी खिलाड़ी और कोच भी रह चुके हैं।
भारतवंशी पर भरोसा
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने तुलसी गवार्ड को अपनी कैबिनेट में जगह दी थी। उनको राष्ट्रीय खुफिया निदेशक बनाया गया है। बता दें कि तुलसी गवार्ड यूएस कांग्रेस की पहली हिन्दू सदस्य हैं। इस दौरान डोलान्ड ट्रंप ने कहा था कि मुझे ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि तुलसी गवार्ड खुफिया निदेशक के रूप में काम करेंगी। उन्होंने कहा था कि तुलसी ने अमेरिकियों की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी हैं।
Leave a comment