'आपकी पाकिस्तान से बात होती है क्या' अखिलेश यादव ने की टोका टाकी फिर अमित शाह ने दिया तीखा जवाब

'आपकी पाकिस्तान से बात होती है क्या' अखिलेश यादव ने की टोका टाकी फिर अमित शाह ने दिया तीखा जवाब

Amit Shah Speech In Loksabha:लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाले तानों आतंकियों को ऑपरेशन महादेव के तहत मौत के घाट उतार दिया गया है। उन्होंने लोकसभा में कहा कि इसके लिए सुरक्षाबलों ने साझा ऑपरेशन चला रखा था और कई स्तर पर आतंकियों का पहचान की पुष्टी की गई है।

अमित शाह ने कहा कि आतंकियों की रेकी के लिए एक महीने से ज्यादा का वक्त तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया और इससे बाद सेंसर्स के जरिए 22जुलाई को आतंकियों के होने की पुष्टी हुई थी। जिसके बाद तीनों आतंकी सुलेमान, अफजान और जिबरान को मार गिराया गया। एनकांउटर के बाद आतंकियों के पास से रायफल के कारतूसों की एफएसएल रिपोर्ट मारे गए आतंकियों की मदद करने वालों से पहचान कराई गई। बता दें कि आतंकियों की मदद करने वाले पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

अखिलेश यादव-अमित शाह में टोका टाकी

अमित शाह पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के मारे जाने पर लोकसभा में बोल रहे थे। तभी अखिलेश यादव ने अमित शाह को टोकते हुए कहा कि आका तो पाकिस्तान है। जिसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि आपकी पाकिस्तान से बात होती है क्या? इसके बाद एक बार फिर अखिलेश यादव ने अमित शाह को भाषण के बीच टोका, तो गृह मंत्री अमित ने अखिलेश यादव से कहा कि आप आतंकियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए।

अमित शाह का विपक्ष से सवाल

अमित शाह ने सदन में कहा कि पहलगाम हमले के बाद मैं वहां गया था और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी। छह दिन की शादी हुई लड़की वहां विधवा हो गई, वो दृश्य जीवन में कभी भूल नहीं सकता। लेकिन आज मैं उनके परिजनों से कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर से आतंकियों को भेजने वालों मारा। सुरक्षाबलों ने उन आतंकियों को भी मौत के घाट उतार दिया। 

Leave a comment