
Ajab Gajab : कुछ लोगों को च्यूइंग गम खाने की आदत होती है। आपकी यह आदत आपको सेहतमंद भी बना सकती है। वजन कम करने के साथ ही यह मुंह का काफी अच्छा एक्सरसाइज है।लेकिन आप की ये आदत आपको जेल में भी पहुंचा सकती है। दरअसल, एक देश ऐसा है जहां च्यूइंग गम खाने पर पाबंदी है और अगर नियम का पालन नहीं किया गया तो पहली बार में 74 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है बल्कि दूसरी बार गैरकानूनी तरीके से च्यूइंगम खाते या इधर-उधर फेकते पकड़े गए तो 1 लाख से ज्यादा रुपये का जुर्माना और 2 साल की जेल की सजा भी हो सकती है। वो देश और कोई नहीं बल्कि सिंगापुर है।
सिंगापुर आज के वक्त में काफी समृद्ध देश है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है यहां के लोगों का अनुशासन। इस अनुशासन को बनाए रखने के लिए यहां कई ऐसे नियम बनाए गए हैं जो काफी चौंकाने वाले हैं। दरअसल, देश के पहले प्रधानमंत्री ली कुआन यू चाहते थे कि वो उसे जल्द ही डेवलप करें। उनके अनुसार डेवलपमेंट में सबसे बड़ा रोड़ा बन सकता था लोगों की अनुशासनहीनता। इस कारण ली ने कई पाबंदियां लगा दीं जिनमें च्युइंग बैन भी एक थी।सिंगापुर के लोग साफ-सफाई रखना चाहते थे। च्यूइंगम खाने वाले अक्सर काफी गंदगी फैलाते हैं। वो गम को यहां-वहां फेकते हैं जो कभी ट्रेनों में, सीट के नीचे, स्कूलों में और नदी-नालों में पड़ा मिलता है। कई बार तो ये ड्रेनेज सिस्टम को भी चोक कर देता है। च्यूइंगम से देश की सफाई में काफी मुश्किलें आ रही थीं इसलिए यहां च्यूइंगम पर बैन लगा दिया गया। बताते चलें, सन 1992 से च्यूइंगम पर बैन लगा था।
साल 2004 में अमेरिका-सिंगापुर के बीच हुए एक फ्री ट्रेड अग्रीमेंट के बाद देश में हेल्थ से जुड़े च्यूइंगम को खाने पर से रोक हटा ली गई। हालांकि इस तरह के च्यूइंगम को खाने के लिए डॉक्टर का पर्चा होना आवश्यक है।
Leave a comment