Chhath Puja Special Trains: रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें टाइमिंग से लेकर तारीख तक की सारी जानकारी

Chhath Puja Special Trains: रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें टाइमिंग से लेकर तारीख तक की सारी जानकारी

Chhath Puja Special Trains:भारत में त्योहारों का सीजन चल रहा है। धनतेरस और दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया। वहीं अब छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इस बीच रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों चलाने की जानकारी साझा की है। साथ ही उन्होंने तारीख, टाइम के बारे में बताया है। 

रेलवे ने साउथ के कई स्टेशनों से बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इसमें हैदराबाद, सिकंदराबाद शामिल है। ये गाड़ियां रास्ते में साउथ के अलावा मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के स्टेशनों पर रुकेगी।

रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन

  • तारीख- 13, 18 और 20 नवंबर

हैदराबाद-पटना दिवाली स्पेशल ट्रेन (07003)

  • वापसी तारीख- 15, 20, और 22 नवंबर

पटना-हैदराबाद ट्रेन (07004)

  • इन स्टेशनों पर रूकेगी

सिकंदराबाद, काजीपेट, पेड्डापल्ली, मंछेरेयाल, सिरपुर कागजनगर, बलहारशाह, गोंडिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशन

  • तारीख- 15 और 22 नवंबर

सिकंदराबाद-बनारस (07005)

  • वापसी तारीख-17 और  24 नवंबर

बनारस-सिकंदराबाद (07006)

  • इन स्टेशन पर रूकेगी ट्रेन

जनगांव, काजीपेट, पेड्डापल्ली, रामागुंडम, बेल्लमपल्ली, सिरपुर, कागजनगर, बलहारशाह,नागपुर, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर और प्रयागराज छिवकी

Leave a comment