
Diwali 2023: आज के दिन पूरे देश में दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है। दिवाली के दिन लोग घर को तो सजाते ही हैं साथ ही खुद भी सज-धज के तैयार होते हैं। इस दिन खास तौर पर महिलाएं तैयार होकर मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा करती हैं। ऐसे में आज के दिन आम दिन की अपेक्षा में कुछ महिलाएं ज्यादा मेकअप करती हैं ऐसे में आज हम आपको बताएंगे आज के दिन मेकअप करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
ज्यादा कॉस्मेटिक्स का न करें इस्तेमाल
मेकअप करते समय किसी भी कॉस्मेटिक्स का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ज्यादा कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करने से चेहरे पर नेचुरल ग्लो नहीं आता इसके साथ ही ये स्किन के पोर्स को ब्लॉक कर देते हैं जिससे मुंहासे और रैशेज होने लगते हैं।
चेहरे को दें प्रोटेक्शन
सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ करना चाहिए। फिर किसी अच्छे कंपनी के फेस वॉश या क्लेंजर इस्तेमाल करना चाहिए। ये त्वचा के छेदों को बंद कर देगा और गंदगी हटा देगा। इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर अच्छे से लगाना चाहिए उसके बाद हल्का मेकअप करें।
न भूलें सन्सक्रीन
अगर आप दिन में मेकअप कर रही है तो सनस्क्रीन लगाना मत भूलें। चाहे आपका फाउंडेशन SPF वाला ही क्यों न हो, फिर भी एक अलग सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी होता है। यह आपकी स्किन को धूप के हानिकारक प्रभाव से बचाएगा।
मेकअप को ढंग से करें रिमूव
रात को सोने से पहले मेकअप को अच्छी तरह से उतारना बहुत जरूरी होता है। ऐसा न करने पर मेकअप के प्रोडक्ट्स और केमिकल्स त्वचा में समा जाते हैं जिससे मुहांसे, दाने और रेडनेस जैसी प्रोबलंम्स हो सकती हैं। मेकअप रिमूवर और क्लेंजर की मदद से मेकअप को पूरी तरह से उतारना चाहिए।
Leave a comment