
नई दिल्ली: आज पूरे देश में दिवाली का का त्योहरा मनाया जा रहा है। वहीं मार्केट में साज-सजावट, दीये की खरीदारी भी लोगों ने शुरु कर दी है। अब त्योहारों है तो जलसा भी जरुर होगा। दोस्तों-यारों के घर परिवार में आना जाना भी होगा। लेकिन त्योहार में आप किसी के घर खाली हाथ जाए ये भी ठीक नहीं है। तो ऐसे में आप कुछ उपहार उनके लिए ले जा सकते है।
वहीं बात करें उपहार की तो कुछ उपहार शुभ माने जाते हैं, जिनके मिलते ही हमारा दिल खुश हो जाता है। तो कुछ उपहार ऐसे होते हैं, जो घर में नकारात्मक ऊर्जा भी लेकर आते हैं। ऐसे में हमें भूलकर भी ऐसे उपहरों को स्वीकार नहीं करना चाहिए और न उन्हें अपने घर लाना चाहिए।
आइए जानते हैं कि ऐसे उपहार कौन से हैं
धारदार चीजें न करें गिफ्ट
कहा जाता है कि, अगर कोई व्यक्ति आपको कैंची, छुरी, चाकू या अन्य कोई धारदार चीज उपहार में देने की कोशिश करे तो उसे विनम्रतापूर्वक ठुकरा देना चाहिए। ऐसी नुकीली चीजें घर की शांति के लिए ठीक नहीं होती है और उनके आगमन से परिवार के सदस्यों में कलह बढ़ जाती है। साथ ही आर्थिक तौर पर भी हमारे जीवन पर उसका असर पड़ता है।
डूबते हुए सूरज की तस्वीर तोफहे न ले
हमें कभी भी डूबते हुए सूरज की तस्वीर या प्रतिमा उपहार के रूप में स्वीकार नहीं करनी चाहिए। वास्तु शास्त्र में डूबते हुए सूरज को निराशा का प्रतीक माना गया है। अगर आप भी डूबते सूरज की तस्वीर घर में लेकर आते हैं तो आपका जीवन भी परेशानी और निराशा भर जाएगा। ऐसे में आप उस उपहार को स्वीकार न ही करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
चमड़े की चीजें उपहार में लेने से बचें
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, किसी से बेल्ट, रुमाल, घड़ी, पर्स या चमड़े की दूसरी चीजें उपहार मेंन ले। मान्यता है कि ये सब चीजें परिवार के लोगों में ईर्ष्या और आपसी भेदभाव पैदा करती हैं। ऐसे में या तो आप इन उपहारों को स्वीकार ही न करें। अगर कोई आपको जबरदस्ती दे भी दे तो उन्हें अपने घर रखने के बजाय दूसरे लोगों को प्रदान कर दें। ऐसा करने से आपका घर नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षित रह पाएगा।
Leave a comment