दिव्या मर्डर केस में एक नए चेहरे की गिरफ्तारी, मेघा के साथ मिलकर हत्या के मिटाए थे सभी सबूत

दिव्या मर्डर केस में एक नए चेहरे की गिरफ्तारी, मेघा के साथ मिलकर हत्या के मिटाए थे सभी सबूत

Divya Pahuja Murder Case:मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें कि क्राइम ब्रांच ने मेघा नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है। जिसने इस हत्याकांड में कई खुलासे किए है। मेघा पर आरोप है कि वह हत्यारोपी अभिजीत ने दिव्या की हत्या के बाद मेघा को ‘द सीटी पॉवाइंट’होटल में बुलाया था। वहां दिव्या पाहुजा की लाश थी। वहीं मेघा ने ही दिव्या की हत्या के सभी सबूत मिटाने के लिए अभिजीत की मदद की थी।

दिव्या हत्याकांड में एक युवती की गिरफ्तारी

दरअसल नजफगढ़ मितराऊं की रहने वाली मेघा नाम की युवती पोर्टर नामक ऐप संचालित करती है। इसी दौरान ही मेघा की पहचान अभिजीत से हुई थी। उसकी पेशा-आराम और चकाचौंध वाली जिंदगी देखकर मेघा उससे प्रभावित हो गई थी। वहीं अभिजीत हत्या करने के बाद लगातार मेघा से बातचीत कर रहा था। कभी फोन से तो कभी वॉट्सऐप कॉल से।

मेघा ने हत्या को लेकर किए कई खुलासे

एसीपी क्राइम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हत्या के बाद अभिजीत ने मेघा को the city point hotelमें बुलाया था। जब मेघा होटल में पहुंची तो अभिजीत काफी घबराया हुआ था। उसके बाद आरोपी ने मेघा को पैसों का लालच देकर सभी सबूत नष्ट करने के लिए कहा।मेघा ने हत्या में इस्तेमाल अवैध पिस्टल और दिव्या का आईफोन जैसी सभी चीजों को मिटाने में मदद की।

2 जनवरी को दिव्या की गई थी हत्या

जानकारी के अनुसार, जब मेघा होटल The City Point पहुंची, उस वक्त दिव्या का शव होटल के रूम नंबर-111में था। मेघा की गिरफ्तारी के बाद हत्या की कड़ियां जुड़ने जरूर लगी हैं लेकिन अभी तक क्राइम ब्रांच शव नहीं बरामद कर पाई है। गौरतलब है कि 2जनवरी की शाम गुरुग्राम के The City Point होटल में अपकमिंग मॉडल दिव्या पाहुजा की गोली मार कर दी गई थी।

इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने वारदात में शामिल होटल मालिक अभिजीत सिंह, हेमराज और ओम प्रकाश नाम के युवक को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया था। इससे पहले एसआईटी की पूछताछ में हत्यारोपी अभिजीत ने बताया था कि सभी सबूतों को मिटाने के लिए उसने दिव्या के आईफोन, आई कार्ड और हत्या में इस्तेमाल पिस्टल को पुरानी दिल्ली रोड पर कहीं फेंक दिया था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Leave a comment