Heavy Rain In Punjab: पंजाब में भारी बरसात, तालाबों में तब्दील हुए खेत, प्रशासन की खुली पोल

Heavy Rain In Punjab: पंजाब में भारी बरसात, तालाबों में तब्दील हुए खेत, प्रशासन की खुली पोल

संगरूर: पंजाब में हुई मानसून की दूसरी बरसात ने सरकार के दावों की पोल खोल दी है. खेतों में पानी 4फीट तक भर चुका है. किसानों की सैंकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है. बरसाती नालों की सफाई ना होने के चलते पानी आगे नहीं निकल रहा है. खेतों में अब फसल नहीं पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. संगरूर शहर के भवानीगढ़ इलाके के आसपास के गांव रोशन वाला ,घाबदा,जलान, स्क्रोदी और अन्य गांवों की फसलें जलमग्न हो गई है. खतों में 4फीट तक पानी भरा है. खेतों में फसल का कोई नामोनिशान नजर नहीं आ रहा क्योंकि सामने मेन हाईवे है, जो चंडीगढ़ से बठिंडा को जोड़ता है. जिसके चलते पानी की निकासी नहीं हो रही है.

नाराज किसानों ने सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि सरकार नालों की सफाई नहीं करवा रही है. प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार शिकायत कर चुके है. सरकार की इस नाकामी से किसानों को लाखों रूपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि हमने फसलों को जमीन को ठेके पर लेने के बाद लगाई है. बरसात के पानी से सब कुछ बर्बाद हो गया है.

किसानों का कहना है कि सरकार हमें आर्थिक मदद दें या ना दें लेकिन, सरकार को पानी की निकासी का सोचना चाहिए. सरकार को विकास के बारे में झूठा दावा नहीं चाहिए. अभी बरसात की शुरूआत हुई है. इस बरसाती पानी से पता नहीं पूरे प्रदेश में कितनी फसल बर्बाद होने वाली है. किसानों ने सराकर से मुआवजे की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर एक एकड़ पर 10 हजार रूपए का भी खर्चा आया है तो करीब 30 एकड़ फसल बर्बाद हुई है. सरकार को 3 लाख रूपए का मुआवजा देना पड़ेगा.

 

Leave a comment