Director Nishikant Kamat is on ventilator: बॉलीवुड डायरेक्टर निशिकांत कामत की हालत नाजुक, रखा गया वेंटिलेटर सपोर्ट पर

Director Nishikant Kamat is on ventilator: बॉलीवुड डायरेक्टर निशिकांत कामत की हालत नाजुक, रखा गया वेंटिलेटर सपोर्ट पर

नई दिल्ली :बॉलीवुडके फेमस डायरेक्टर निशिकांत कामत की हालत काफी नाजुक है. वहीं निशिकांत कामत को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.निशिकांत कामत की निधन की खबरें आ रही थी लेकिन अभिनेता रितेश देशमुख ने इन खबरों को खारिज किया. रितेश देशमुख ने अपने ट्वीट में लिखा कि, निशिकांत कामत वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. वो अभी जिंदा हैं और लगातार लड़ रहे हैं. उनके लिए दुआ करें'.

 

Requesting all the respected Media Houses who reported on #NishikantKamat to put out a clarification please. https://t.co/NPuaccKBac

— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 17, 2020

आपको बता दें कि,  डायरेक्टर निशिकांत कामत काफी सिरीयस है और वेंटिलेटर सपोर्ट पर है. वहीं डायरेक्टर लीवर सिरोसिस नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. लंबे समय से वो हैदरबाद के एआईजी हॉस्पिटल में एडमिट हैं. साथ ही फिल्ममेकर मिलाप जाफरी ने भी ट्वीट कर इस बात का जानकारी दी कि निशिकांत अभी जिंदा हैं. मिलाप ने लिखा, 'निशिकांत के साथ जो हॉस्पिटल में हैं मैंने तुरंत अभी उनसे बात की है. निशिकांत का निधन नहीं हुआ है. हां लेकिन उनकी हालत नाज़ुक है, वो जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. लेकिन जिंदा हैं'.

 

वहीं कुछ दिन पहले ही हॉस्पिटल ने भी स्टेटमेंट जारी कर उनकी तबीयत के बारे में बताया था. हॉस्पिटल की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा गया था कि 'निशिकांत की हालत नाज़ुक है, हालांकि वो स्थिर हैं. वहीं  स्टेटमेंट में कहा गया था कि पीलिया और पेट से जुड़ी एक बीमारी की शिकायत के बाद निशिकांत को हैदराबाद के एआईजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया.

 

Leave a comment