
Punjab 95: मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ न सिर्फ अपने गानों से लोगों का दिल जीतते हैं बल्कि एक्टिंग से भी दिलों में राज करते हैं। पंजाबी सिंगर जल्द ही एक और फिल्म में एक्टिंग करते नजर आएंगें। दरअसल, दिलजीत'जसवंत सिंह खालरा'पर बन रही बायोपिक में नजर आएंगे। जिसको लेकर वो सुर्खियों में बने हुए हैं।
फर्स्ट लुक हुआ रिवील
दिलजीत की अपकमिंग फिल्म पंजाब 95 का फर्स्ट लुक रिवील हो गया है साथ ही एक गुडन्यूज भी मिली है। ये फिल्म इस साल एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसका प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में भारत से भव्य प्रीमियर होगा।ये मूवी ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा पर आधारित है। इस मूवी में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और सुविंदर विक्की भी लीड रोल में होंगे। इस फिल्म में जसवंत सिंह खालरा के जीवन और एक ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट के रूप में उनकी रिमार्केबल जर्नी को इंटरटेंनमेंट तरीके से दिखाए जाने की उम्मीद है।
कौन थे जसवंत सिंह खालरा
1990 के दशक की शुरुआत में पंजाब के अमृतसर में उग्रवाद काल के दौरान जसवंत सिंह खालरा, एक बैंक एम्प्लॉई और ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट, अपनी पत्नी ,एक लाइब्रेरियन और अपने दो छोटे बच्चों के साथ रहते थे। नफरत से दूर रहने वाले जसवंत सिंह एक आम मिडिल क्लास पहचान से ज्यादा कुछ नहीं चाहते थे, लेकिन जब ऐसा जीवन जीने की उनकी उम्मीदें उथल-पुथल में बदल जाती हैं जब उन्हें अपने दिवंगत दोस्त की मां, बीबी गुरपेज के लापता होने के बारे में पता चलता है। और इस तरह उनकी अपनी बूढ़ी आंटी को खोजने की यात्रा शुरू होती है, और फिर उसे जल्द ही एहसास होता है कि वह अपनी खोज में जितनी गहराई तक जाता है, स्थिति उतनी ही उसके साथ-साथ उसके परिवार के लिए भी संदिग्ध और खतरनाक होती जाती है।
Leave a comment