Diabetes Symptoms: डायबिटीज के शुरुआती लक्षण जिन्हें लोग अक्सर कर देते हैं अनदेखा

Diabetes Symptoms: डायबिटीज के शुरुआती लक्षण जिन्हें लोग अक्सर कर देते हैं अनदेखा

नई दिल्ली. आजकल की इस भागदौड़ और पॉल्युशन से भरी जिंदगी में अक्सर लोग किसी न किसी बीमारी का शिकार हो जाते हैं. आज के समय में  डायबिटीज (मधुमेह) ऐसा रोग है जो अधिकतर लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रही है. डायबिटीज को स्लो प्वाइजन भी कहा जाता है, जो धीरे-धीरे इंसान की जान भी ले लेता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें यह बीमारी होती तो है, लेकिन वो इस बात से अंजान रहते हैं कि वो डायबिटीज के मरीज हैं.

आज हम आपको डायबिटीज कुछ लक्षण बताने जा रहे हैं अगर ऐसे लक्षण किसी में भी नजर आएं तो वो भी डायबिटीज के शिकार हैं. हमारे शरीर में जब इंसुलिन कम हो जाता है तो खून में ग्लूकोज बढ़ जाता है. इसी कारण डायबिटीज हो जाता है. ये है वो लक्षण जो ...
 
डायबिटीज के लक्षण
 
चिड़चिड़ापन - स्वभाव में अचानक से चिड़चिड़ापन आने लगे तो यह डायबिटीज का लक्षण हो सकता है. ऐसे में इंसान का किसी भी काम में मन नहीं लगता है.
 
बार-बार पेशाब का आना- डायबिटीज का सबसे प्रमुख लक्षण है बार-बार पेशाब लगना. डायबिटीज के कारण शरीर में ब्लड शुगर बढ़ जाता है. 
 
भूख लगना - शरीर में शुगर लेवल बढ़ने से बार बार भूख लगती है. अगर आप ज्यादा खाना खा रहे है लेकिन पेट नहीं भर पाता है तो आपको डायबिटीज हो सकता है.
 
ब्लड न रुकना- कट लगने पर घाव अगर जल्दी ठीक नहीं होता है या फिर ठीक होने में काफी समय लगता है तो यह शुगर का सबसे बड़ा लक्षण है.
 
आंखों को नुकसान- शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ने के कारण आंखों के पर्दो को नुकसान होता है. 
 
 
 
 
 

Leave a comment