
Dhantaras 2023: आज पूरे देश में धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन लोग धन के देवता भगवान कुबेर और धन की देवी मां लक्ष्मी की उपासना करते हैं। इस दिन लोग सोने चांदी और बर्तनों की भी खरीददारी करते हैं। आज हम आपको ऐसे उपाय बताएंगे जो धनतेरस के दिन करने से घर में सुख समृद्धि आती है और घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है।
धनतेरस के दिन किसी मंदिर या पवित्र स्थान पर केला या फिर कोई सुगंधित पौधा लगाना चाहिए। इसके बाद हर रोज पौधे की देखभाल करनी चाहिए। ऐसा कहते हैं कि जैसे जैसे यह पेड़ बनता जाएगा और हरा भरा होगा, उसी तरह आपकी भी तरक्की भी होगी और सुख समृद्धि के मार्ग प्रशस्त होंगे।
लगाएं नमक का पोंछा
इसके साथ ही आज के दिन पूरे घर की साफ सफाई करनी चाहिए और घर में नमक से पोंछा जरूर लगाना चाहिए। इसके साथ ही आज के दिन शुभ मुहूर्त के दौरान में पीली या काली खड़ी हल्दी की गांठ को खरीदकर लाना चाहिए। फिर उसको मां लक्ष्मी के सामने रख कर पूजा करनी चाहिए। इसके बाद हल्दी को धन के स्थान जैसे अलमारी या फिर तिजोरी में रखना चाहिए । ऐसा करने से धन संबंधित समस्या दूर होती हैं और माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद बना रहता है।
नमक का खरीदना होता है शुभ
धनतेरस के दिन नमक का खरीदना काफी शुभ माना जाता है। इसलिए आज के दिन एक नया नमक का पैकेट खरीद कर लाकर फिर उस नमक का ही प्रयोग भोजन में प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ ही घर के उत्तर पूर्व कोने में थोड़ा सा नमक एक कटोरी में रख दें। ऐसा करने से धन धान्य में वृद्धि होती है और नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है।
दूर होगी आर्थिक तंगी
वहीं अगर आप आर्थिक तंगी को दूर करना चाहते हैं तो आज के दिन साबुत चावल के 21दानें ले लें और उनकी पूजा करके लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। इसके साथ ही धनतेरस से लेकर दीपावली तक हर रोज माता लक्ष्मी को पूजा के दौरान एक जोड़ा लौंग का चढ़ा दें। ऐसा करने से धन की तंगी दूर होगी और भौतिक सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।
Leave a comment