
नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी किसी पहचान की मौहताज नहीं है। सपना ने कम ही उम्र में अपने पैरों पर खड़ा होने का सोचा और आज वो हरियाणा से निकलकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना ली है। हालांकि सपना ने ज्यादातर हरियाणवी गानों में नजर आती है हाल ही में सपना का एक नया गाना रिलीज हुआ है जिसमें सपना को काफी प्यार मिला है। वहीं सपना ने पंजाबी गाने में अपना देसी अंदाज दिखाया है।
सपना ने लगाया पंजाबी गाने में तड़का
दरअसल सपना चौधरी ने हाल ही में अपने इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह डांसर करती नर आ रही है। हालांकि सपना हरियाणवी नहीं पंजाबी गाने पर ठूमके मारती नजर आ रही है। सपना ने नच्चो नच्चों गाने पर डांसर करते हुए वीडियो शेयर की है। जिसपर अभी तक 15 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके है और 200 के पार कमेंट आ चुके है। वहीं कमेंट में फैंस ने सपना को काफी प्यार लुटाया जा रहा है।
बैक-टू-बैक तीन गाने रिलीज
बता दें कि सपना का हाल ही में एक पंजाबी गाना रिलीज हुआ है जिसका टाइटल है NACHHO NACHHO। इस गानों को अब तक यूट्ब पर लाखों लोगों द्वारा दिखा जा चुका है। वहीं लाखों फैंस ने सपना को कमेंट भी किया है। सपना के बीते दिनो में तीन गाने रिलीज हुए हैं और तीनों ही गाने जबरदस्त है। 2 पंजाबी गानों के अलावा सपना ने एक हरियाणवी रीमिक्स सॉन्ग से भी धमाका कर दिया है। हिंदी फिल्मों का गाना आंख मारे को हरियाणवी अंदाज में रिलीज किया गया है।
Leave a comment