
HEALTH: गर्मियों का मौसम आ गया है। हालांकि बारिश और तेज हवाओं ने लोगों को थोड़ी राहत दी है। दरअसल दर्मियों के आते ही डेंगू का खतरा मंडराने लगता है। डेंगू बुखार डेंगू वायरस से संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। डेंगू के लक्षण आमतौर पर संक्रमण की चार से 6दिन बाद दिखाई देने शुरू हो जाते हैं जो 10दिनों तक रहते हैं। कुछ गंभीर स्थिति में व्यक्ति की मौत तक हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि इससे बचाव किया जाए।डेंगू मच्छर किस समय लोगों को सबसे ज्यादा काटते है। चलिए आपको बताते है।
इस समय डेंगू के मच्छर काटते है
दरअसल डेंगू फैलाने वाले मच्छर सबसे ज्यादा दोपहर के समय में काटते हैं। खासतौर से सूर्योदय के 2घंटे बाद और सूर्यास्त से 1घंटे पहले। इस समय मच्छर अधिक खतरनाक माना जाता है। दिन के इन तीन घंटों में खुद को इन मच्छरों से अगर आप बचा लेते हैं तो आप डेंगू से बच सकते हैं। हालांकि रात के समय में भी डेंगू के मच्छर एक्टिव रहते हैं और काट सकते हैं।
डेंगू के मच्छरों के काटने का खतरा ऑफिस ,मॉल, ऑडिटोरियम, स्टेडियम के अंदर ज्यादा होता है. क्योंकि यहां पर हर वक्त आर्टिफिशियल लाइट का इस्तेमाल होता है और रोशनी काफी ज्यादा तेज होती है। डेंगू मच्छरों से बचाव करने के लिए आप फुल बाजू के कपड़े और पांव में जूते पहन कर रहें. शरीर को कहीं से भी खुला ना छोड़े.ये मच्छर ज्यादा ऊंची उड़ान नहीं भर सकता है।
डेंगू बुखार होने पर ये लक्षण
Leave a comment