
पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इन्द्र सिंगला पटियाला में स्थित पंजाबी यूनिवर्सिटी पहुंचे। जहां पर शिक्षा मंत्री ने बेरोजगार शिक्षकों के विरोध का सामना करना पड़ा।
बता दें कि शिक्षा मंत्री ने गाड़ी रूकवाकर भी बात करना भी वाजिब नहीं समझा इस मौके पर बेरोजगार बीएड टेट पास शिक्षकों ने नारे लगाते हुए कहा कि मंत्री यहां आकर ड्रामा कर रहा है। पंजाब सरकार ने 55 प्रतिशत स्कीम लागू कर दी है। जब स्टूडेंट बीएड करेंगे तो जर्नल कैटेगिरी के BA में 55 प्रतिशत व SC के 45 प्रतिशत मार्क लाने जरूरी होंगे। पंजाब सरकार ने जो नौकरियां निकाली है,उसमें 55 प्रतिशत BA में मार्क आवश्यक करने के आदेश दिए है। वही, उन्होंने मांग की है। कि BA में 55 प्रतिशत की नीति को रद्द किया जाये आपको बता दें कि शिक्षकों ने संगरूर में डीसी ऑफिस के बाहर पक्का मोर्चा भी लगाया हुआ है।

Leave a comment