
नई दिल्ली: उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण मैदानी इलाकों में जबरदस्त ठड़ बढ़ गई है. इसके साथ ही कई उत्तर भारत कई राज्य में शीतलहर के कारण ठिठुरन भी बढ़ गई है. वहीं दिल्ली में दिसंबर के महीनें रिकॉर्ड ठड़ की मार पड़ रही है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग इलाकों में आज सुबह मध्यम कोहरा देखा गया. राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में मैदानी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय हो सकता है. जिसके कारण दिल्ली के ठंड से साथ दिल्ली में शीतलहर कहर बरपा सकती है. वहीं ठंड के साथ दिल्ली पर प्रदूषण भी कहर मचा रहा है. दिल्ली की हवा में कोई सुधार नहीं हो रहा है. आज दिल्ली का दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब ’श्रेणी में दर्ज किया गया है. इसके साथ ही दिल्ली में AQI 334 पर रहा है.
दिल्ली के राजघाट और पंजाबी बाग पर कोहरे की एक मोटी परत चढ़ गई थी. जिसके बाद वाहन चलाते समय लोगों को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ा है.
Leave a comment