DELHI: दिल्ली में कोरोना का तीसरा दौर

DELHI: दिल्ली में कोरोना का तीसरा दौर

नई दिल्ली:  दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले और सरकारी अस्पतालों की स्थिति को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोविड-19 का तीसरा दौर चरम पर है. जल्द ही कोरोना के मामलों में कमी आएंगी. उन्होंने कहा कि आईसीयू बेड अभी भी दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध हैं.लेकिन चूंकि संपन्न लोग सरकारी अस्पतालों में निजी अस्पतालों को प्राथमिकता देते हैं, इसलिए उन्हें निजी अस्पतालों में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि 80% बेड को ICU बेड के रूप में आरक्षित करने के हमारे आदेश के उच्च न्यायालय के आदेश को रद्द करने के लिए दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन दायर की है.

आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. इसको लेकर रोज रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6953 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में अब कोरोना के 40258 केस एक्टिव हैं. दिल्ली में पहली बार कोरोना के एक्टिव केस 40 हजार के पार पहुंच गए हैं. इनमें होम आइसोलेशन में 24100 संक्रमित हैं. इसके साथ ही कोरोना से 79 लोगों की मौत हो गई है.

Leave a comment