नई दिल्ली: आईआरसीटीसी स्कैम और लैंड फॉर जॉब केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को बड़ा झटका दिया। इस मामले में लालू, राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ आरोप तय हो चुके है। इस पर राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष सीबीआई अदालत ने कहा कि लालू यादव ने टेंडर प्रक्रिया में दखल दिया था। साथ ही टेंडर प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कराया था।
कोर्ट ने लालू यादव राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ घोखाधड़ी, भ्रष्टाचार समेत अन्य धाराओं के तहत तय कर दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि पद का दुरुपयोग करके साजिश के तहत टेंडर प्रक्रिया में छेडछाड़ की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सब लालू प्रसाद यादव की देख रेख में हुआ है। कोर्ट ने आगे कहा कि जमीन का हक राबड़ी और तेजस्वी को देने की साजिश थी। लालू यादव ने अपने पद का गलत फायदा उठाया है। कोर्ट ने लालू यादव से पूछा कि आरोप सही मानते हैं या गलत?
‘मैं दोषी नहीं हूं...’
लालू यादव ने कोर्ट से कहा कि मैं दोषी नहीं हूं। तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी से कोर्ट ने भी यहीं सवाल किया। उन्होंने कहा कि हम दोषी नहीं हैं। इससे पहले, लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी याद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने पहुंचे। बता दें कि आईआरसीटीसी केस में लालू यादव व्हीलचेयर पर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने आरोप तय कर दिए है। लेकिन फैसला आना अभी बाकि है। राउज एवेन्यू कोर्ट की सीबीआई अदालत के जज विशाल गोगने ने सुनवाई की।
Leave a comment