Delhi Coaching Incident: IAS कोचिंग में हुए हादसे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, बेसमेंट में केवल स्टोरेंज की दी गई थी इजाजत

Delhi Coaching Incident: IAS कोचिंग में हुए हादसे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, बेसमेंट में केवल स्टोरेंज की दी गई थी इजाजत

Delhi Coaching Basement Incident:  दिल्ली में शनिवार की शाम हुई बारिश से राजेंद्र नगर इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया। बेसमेंट में पानी भरने से UPSC  की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई। मृतकों में दो छात्राएं और एक छात्र शामिल है। इस बीच जानकारी मिली है कि राव आईएस कोचिंग इंस्टीट्यूट को पिछले 9 जुलाई 2024 को ही फायर एनओसी मिली थी।

बता दें कि इस बिल्डिंग में दो बेसमेंट थे। एनओसी के मुताबिक बेसमेंट को स्टोरेज बनाने की इजाजत दी गई थी। इससे साफ पता चलता है कि लाइब्रेरी बनाकर सुरक्षा नियमों का उलंघन किया गया है। वहीं इस घटना में जान गंवाने वाले तीनों छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया है। वहीं इस हादसे में जिस छात्र की मौत हुई है, वो केरल का रहने वाला था। उसकी पहचान नेविन डाल्विन के रूप में हुई है, जोकि बीते आठ महीनों से तैयारी कर रहा था।

कोचिंग में पानी भरने की क्या रही वजह?

बताया जा रहा  है कि यहां कोचिंग सेंटर के बिल्कुल बगल में ही एक ड्रेनेज पाइप है। आशंका जताई जा रही है कि यह पाइप ही फट गई, जिससे कोचिंग के बेसमेंट में फ्लैश फ्लड आ गया। इस दौरान बेसमेंट में पानी इतनी तेजी से भरा कि ये 3 छात्रा-छात्राएं वक्त रहते निकल नहीं पाए और वहीं फंसकर उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस के अधिकारी ने बताया कि रस्सियों के जरिये छात्रों को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने से वहां रखा फर्नीचर तैरने लगा और इससे बचाव अभियान में काफी मुश्किल पेश आई है।

Leave a comment