
Delhi Coaching Basement Incident: दिल्ली में शनिवार की शाम हुई बारिश से राजेंद्र नगर इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया। बेसमेंट में पानी भरने से UPSC की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर के मालिक और को-ऑर्डिनेटर को हिरासत में ले लिया है।
हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम भी एक्शन मोड में आ गई है। एमसीडी ने ने उन कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, जिन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए बेसमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस घटना के बाद शासन से लेकर प्रशासन पर कई सवाल उठने लगे। जिसको देखते हुए दिल्ली नगर निगम की मेयर ने इस मामले में हाईलेवल कमेटी का गठन किया। साथ ही तत्काल कार्रवाई करने निर्देश दिए।
ये 13 कोचिंग सेंटर सील
एमसीडी ने IAS Gurukul, Chahal Academy, Plutus academy, Sai trading, IAS Setu, Topper’s academy, Dainik Samwad, Civil’s Daily IAS, Career Power, 99Notes, Vidya Guru, Guidance IAS, Eassy for IASकोचिंग सेंटर को सील कर दिया हैं। बता दें कि मेयर शैली ओबेरॉय के आदेश पर MCD की टीम कई कोचिंग सेंटर में पहुंची है।
शुरुआती जांच में हुई बड़ा खुलासा
जानकारी के अनुसार राव कोचिंग सेंटर ने बेसमेंट के इस्तेमाल का लाइसेंस दूसेर काम के लिए लिया हुआ था। बेसमेंट को स्टोरेज के लिया गया था, लेकिन उसमें लाइब्रेरी होने की बात सामने आई है। यह नियमों का सरासर उल्लंघन है। अब बेसमेंट के गलत इस्तेमाल को लेकर कार्रवाई शुरू की गई है।
Leave a comment