
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में OBC सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, "मैं 2004 से राजनीति में हूं और मुझे 21 साल हो गए। जब मैं पीछे देखता हूं और अपना आत्म विश्लेषण करता हूं, मैंने कहां-कहां सही काम किया और कहां कमी रही तो 2-3 बड़े मुद्दे मुझे दिखाई देते है।
राहुल गांधी ने कहा कि पीछे देखने पर मुझे एक बात बिल्कुल साफ दिखती है कि एक विषय पर मेरी कमी रही। कांग्रेस पार्टी और मैंने एक गलती की। OBC वर्ग का संरक्षण हमें जिस प्रकार से करना चाहिए था, हमने नहीं किया। इसका कारण था। उनके जो मुद्दे थे उस समय मुझे उसकी गहराई से समझ नहीं थी। मुझे अफसोस है क्योंकि अगर मुझे आपके(दलित वर्ग के) इतिहास के बारे में, मुद्दों के बारे में थोड़ा सा भी ज्यादा मालूम होता तो मैं तभी जातीय जनगणना करवा देता। इस गलती को मैं ठीक करने जा रहा हूं।
देश की 90% की आबादी ही प्रोडक्टिव फ़ोर्स- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि देश में दलित, पिछड़ा, आदिवासी, अल्पसंख्यक वर्ग की आबादी कुल मिलाकर करीब 90% है। लेकिन जब बजट बनने के बाद हलवा बांटा जा रहा था, तो वहां 90% की आबादी का कोई नहीं था। देश की 90% की आबादी ही प्रोडक्टिव फ़ोर्स है। उन्होंने कहा कि हलवा बनाने वाले लोग आप हैं, लेकिन हलवा वो खा रहे हैं। हम ये नहीं कह रहे कि वो हलवा न खाएं, लेकिन कम से कम आपको भी तो मिले।
तो उस बात को वो छोड़ेगा या नहीं?- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि आप मेरी बहन प्रियंका से पूछिएगा कि अगर राहुल ने किसी काम के लिए मन बना लिया तो उस बात को वो छोड़ेगा या नहीं?मैं नहीं छोड़ने वाला। जातिगत जनगणना तो पहला कदम है, मेरा लक्ष्य है कि आपके काम को हिंदुस्तान में सम्मान और भागीदारी मिले।
Leave a comment