‘कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं, जज इसका फैसला नहीं करेंगे’ राहुल गांधी के बचाव में उतरीं प्रियंका गांधी

‘कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं, जज इसका फैसला नहीं करेंगे’  राहुल गांधी के बचाव में उतरीं प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi in Support of Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी के बयान पर गलत मतलब निकाला गया था। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका के प्रति पूरे सम्मान के साथ कहती हूं कि उन्हें यह तय नहीं करना है कि कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं। जज इसका फैसला नहीं करेंगे। राहुल गांधी ने हमेशा सेना और हमारे जवानों का सम्मान किया है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि विपक्ष के नेता की ज़िम्मेदारी सरकार से सवाल पूछना है और वह यही करते हैं। सरकार को यह पसंद नहीं है और वे उन्हें जवाब नहीं देना चाहते, इसीलिए वे ये सब हथकंडे अपनाते हैं। संसद चलाना कितना मुश्किल है? क्या वे इतने कमज़ोर हो गए हैं कि संसद भी नहीं चला सकते? वे एक ऐसे विषय पर चर्चा क्यों नहीं करा सकते जिसकी मांग पूरा विपक्ष कर रहा है?।

सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

बता दें कि सेना पर दिए गए राहुल गांधी के बयान पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। इस मामले में निचली अदालत ने समन जारी किया था। राहुल गांधी ने इस मामले में निचली अदालत के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

कोर्ट ने लगाई थी फटकार

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकार लगाई। साथ ही कोर्ट ने कहा कि आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर तक भारत की जमीन हड़प ली है? अगर आप सच्चे भारतीय होते तो ऐसा नहीं कहते।   

 

Leave a comment