‘पाकिस्तान का उल्लेख एकतरफा...’ ट्रंप-मोदी की मुलाकात से बौखलाया पाकिस्तान

‘पाकिस्तान का उल्लेख एकतरफा...’ ट्रंप-मोदी की मुलाकात से बौखलाया पाकिस्तान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान कई बड़े ऐलान हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ एक सुंयक्त बयान जारी किया। दोनों नेताओं के सुंयक्त बयान से पाकिस्तान बौखाला गया है। बता दें कि ट्रंप और मोदी ने मिलकर कहा कि भारत और पाकिस्तान पहले से कहीं ज्यादा मजबूती से एक साथ काम करेंगे ताकि  कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से निपटा जा सके।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने डोनाल्ड ने अपने संयुक्त बयान ने कहा कि पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि उसकी भूमि का इस्तेमाल सीमा पार आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए न किया जाए। इस बयाने के बकाद पाकिस्तान में तिलमिला उठा। इसके बयान के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत-अमेरिका संयुक्त बयान में पाकिस्तान का उल्लेख एकतरफा, भ्रामक और कूटनीतिक मानदंडों के विपरीत है। पाकिस्तान अपने बलिदानों को स्वीकार किए बिना इस तरह की टिप्पणियों को शामिल करने से हैरान है।

अमेरिका ने तहव्वुर राणा को किया भारत हवाले  

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में घोषणा की है कि 2008 के मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दी गई है। यह घोषणा व्हाइट हाउस में हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद आई है, जिससे भारत और अमेरिका के बीच आतंकवाद के खिलाफ साझेदारी और मजबूत हुई है। इस घोषणा के बाद ट्रंप ने कहा कि हम मिलकर दुनिया भर में चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद के खतरे का  मुकाबला करेंगे। जैसा कभी पहले नहीं किया।

पीएम मोदी जताया आभार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा पर पीएम मोदी ने उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, "हम आतंकवाद से लड़ने में सहयोग करेंगे। सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है। राष्ट्रपति ट्रंप का आभार व्यक्त करते हुए मैं कहता हूं कि 26/11 के आतंकवादी ताहव्वुर राणा को प्रत्यर्पित करने का निर्णय लिया गया है। हमारे न्यायालय उसे न्याय दिलवाएंगे।

Leave a comment