रोमियो स्क्वाड की तर्ज पर दिल्ली में बनेगी टीम, मनचलों को सबक सिखाएगा “शिष्टाचार स्क्वाड”

रोमियो स्क्वाड की तर्ज पर दिल्ली में बनेगी टीम, मनचलों को सबक सिखाएगा “शिष्टाचार स्क्वाड”

Romeo Squad In Delhi: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद रोमियो स्क्वाड का गठन किया गया था। इस स्क्वाड को लेकर देशभर में हुई थी। रोमियो स्क्वाड का काम महिलाओं के प्रति होने वाली अभद्रता पर लगाम लगाने की थी। अब रोमियो स्क्वाड के तर्ज पर राजधानी दिल्ली में भी “शिष्टाचार स्क्वाड”बनाने की तैयारी शुरु हो गई है। दिल्ली में महिलाओं के साथ ईव टीजिंग के मामलों में बढ़ोत्तरी पर लगाम लगाने के लिए ये फैसला लिया गया है। दिल्ली के हर जिले में 2 स्क्वाड की तैनाती की जाएगी। साथ ही ASPशिष्टाचार स्क्वाड के मुखिया होंगे। गौरतलब है कि दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं। इसको लेकर सरकारों के द्वारा कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। ऐसे में “शिष्टाचार स्क्वाड”के गठन से महिला के प्रति अपराध को रोकने के लिए पुलिस कितना कामयाब हो पाएगी, वो समय बताएगा।

स्क्वाड को मिलेगी ये चीजें

इस स्क्वाड के नेतृत्व ASPकरेंगे। इसके साथ ही इस टीम में एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर, 8 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल होंगे। इनमें 4 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल होंगी। इसके साथ ही इस टीम को स्पेशल तकनीकी सहायता भी मिलेगा। जानकारी के अनुसार, गश्त के लिए शिष्टाचार स्क्वाड के पास अलग से कार और बाइक उपल्बध रहेगी। टीम को हर संवेधनशील स्थानों पर तैनात किया जाएगा। स्कूल, कॉलेज या चैराहे पर सिविल ड्रेस में इस स्क्वाड के कर्मी तैनात होंगे। इसके अलावा स्क्वाड के द्वारा पब्लिक ट्रांसपोर्ट में औचक निरीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही DTCड्राइवरों, कंडक्टरों और यात्रियों से बातचीत करके पीड़ितों को शिकायत देने के लिए मोटिवेट करेंगे। इसके अलावा ये स्क्वाड RWAऔर लोकल वालंटियर के संपर्क में रहेंगे। जिससे उन्हें जानकारी मिलती रहे।

देनी होगी रिपोर्ट

दिल्ली पुलिस इस स्क्वाड की पूरी कार्यप्रणाली पर नजर रखेगी। अपने सिनियर को हर हफ्ते जो भी काम होगा, उसकी रिपोर्ट देनी होगी। शिष्टाचार स्कावाड में शामिल होने वाले सभी पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वो अपना काम सहजता से कर सके। गौरतलब है कि पूरे देश में महिलाओं के प्रति अपराध दिल्ली में ही दर्ज हुए हैं। सड़कों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहित अन्य जगहों पर महिला के साथ ईव टीजिंग की घटना समाने आती रहती है।

Leave a comment