दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक को  मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

Delhi Bomb Threat: दिल्ली स्कूल, अस्पताल और तिहाड़ जेल के बाद अब दिल्ली के अति संवेदनशील नॉर्थ ब्लॉक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों के साथ एक डॉग स्क्वाड और बम निरोधक टीम पूरे इलाके की तलाशी ले रही है।

दिल्ली के फायर विभाग ने बताया कि पीसीआर से हमें कॉल मिली थी कि नॉर्थ ब्लॉक में बम की कॉल है। शाम के  3.30 बजे के करीब कॉल आई थी। खोज अभियान में अभी तक कुछ भी नहीं मिला है। बता दें, नॉर्थ ब्लॉक वो क्षेत्र है जहां केंद्रीय गृह मंत्रालय समेत कई अहम मंत्रालय स्थित हैं।

तिहाड़ जेल को उड़ाने की मिली थी धमकी

वहीं इससे पहले दिल्ली के तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उससे पहले दिल्ली के कम से कम चार अस्पतालों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इन अस्पतालों में दीप चंद बंधु अस्पताल,जीटीबी अस्पताल,दादा देव अस्पताल और हेडगेवार अस्पताल शामिल था।

स्कूलों को मिले धमकी भरे मेल

इससे पहले दिल्ली के स्कूलों में धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। ईमेल में स्कूलों में बम रखे होने की खबर दी गई थी। इन स्कूलों में DPS, मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल, नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल के साथ नोएडा के DPS जैसे स्कूल शामिल थे। हालांकि ये धमकी फर्जी थी। दिल्ली पुलिस पीआरओ सुमन नलवा ने बताया था कि अब तक जो पता चला है, उससे ऐसा लगता है कि किसी ने दहशत पैदा करने के लिए ऐसा किया है।

Leave a comment