Delhi UPSC Student Suicide: देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक दुखद घटना घटी है। एक 25वर्षीय UPSC अभ्यर्थी तरुण ठाकुर, ने अपने किराए के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची राजेंद्र नगर थाने की पुलिस ने तरुण का शव पंखे से चादर के सहारे लटका हुआ पाया। कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें तरुण ने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना शनिवार, 20जुलाई 2025की शाम को सामने आई, जब पुलिस को लगभग 6:30बजे एक पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना मिली। दरअसल, तरुण के पिता सुबह से अपने बेटे से बात करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बात ही नहीं हो पाई। जिस वजह से पिता ने बेटे के मकान मालिक को सूचित किया। मकान मालिक ने साझा बालकनी के रास्ते कमरे में झांककर तरुण को लटका हुआ देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके से तरुण का मोबाइल फोन भी बरामद किया और उनके भाई दविंदर, जो गुरुग्राम में रहते हैं, उन्हें इस दुखद घटना की जानकारी दी। बता दें, तरुण ठाकुर जम्मू के शरजन दट्टी इलाके के रहने वाले था। वह पिछले एक साल से दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक किराए के कमरे में रहकर UPSC की तैयारी कर रहे था।
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के सामने आते ही पुलिस तुरंत मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने बताया कि जिस मकान में तरुण रहता था, उसी मंजिल पर सात सिंगल-रूम यूनिट्स में अन्य UPSC अभ्यर्थी भी रहते हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, तरुण के आत्महत्या के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
मालूम हो कि दिल्ली का ओल्ड राजेंद्र नगर इलाका UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों का केंद्र माना जाता है। इसी के साथ इस इलाके से कई आत्महत्याओं की खबरें भी सामने आती रहती है। इन घटनाओं से UPSC अभ्यर्थियों के सामने आने वाली चुनौतियों, जैसे कि आर्थिक बोझ, पढ़ाई का दबाव, और रहने की कठिनाइयों पर सवाल उठते हैं।
Leave a comment