WEATHER UPDATE: मौसम ने फिर लिया करवट, दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

WEATHER UPDATE: मौसम ने फिर लिया करवट, दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आजकल बादल मेहरबान हैं। बारिश के वजह से चिलचिलाती धूप से लोगों को काफी राहत मिल रही है। वहीं आज दिल्ली समेत कई सपास के इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से अधिकतम तापमान 36.9डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

आईएमडी ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में राजधानी में इसी तरह की स्थिति रहने की उम्मीद है।31मई तक लू का अनुमान नहीं है। 26मई को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26डिग्री और अधिकतम तापमान 36डिग्री तक रहने की उम्मीद है।

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो से तीन दिन में राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों सहित उत्तर-पश्चिम भारत में रुक-रुककर बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। 

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देश के कई हिस्सों में मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिम विक्षोभ अब दिल्ली के आसपास केंद्रित हो गया है। दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में बारिश के साथ-साथ 40 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने वाली है।

Leave a comment