
Delhi Rau's IAS Centre Row:राजधानी दिल्ली के कोचिंग हब ओल्ड राजेंद्र नगर में शुक्रवार (27 जुलाई) रात हुए हादसे के बाद छात्रों में जबरदस्त गुस्सा है। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से IASकी तैयारी कर रहे 3 छात्रों की मौत हो गई। इस घटना के बाद आज दूसरे दिन भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है, जिनसे पुलिस-प्रशासन बातचीत कर रहा है। इस बीच डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन ने घटना का अपडेट शेयर करते हुए बताया कि इस मामले में 5 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पहले हो चुकी है कोचिंग मालिक और कोऑर्डिनेटर की गिरफ्तारी
मालूम हो कि आरएयू के IASस्टडी सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में अचानक पानी भर जाने से छात्र बाहर नहीं निकल पाए, जिससे तीन छात्रों की मौत हो गई। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और को-ऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
थार मालिक को भी किया गया गिरफ्तार
अब गिरफ्तार किए गए लोगों में बेसमेंट का मालिक और वह व्यक्ति शामिल है जिसने एक वाहन से इमारत के गेट को नुकसान पहुंचाया था। दरअसल, पुलिस ने उस ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है जो थार लेकर मौके से गुजरा था। कार की गति तेज होने के कारण पानी बिल्डिंग में घुस गया। सोमवार को गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में बिल्डिंग मालिक के बेटे समेत चार रिश्तेदार हैं।
दिल्ली पुलिस MCDको भी नोटिस भेजेगी
ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे को लेकर दिल्ली पुलिस MCD को भी नोटिस जारी करेगी। MCD अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। फिलहाल दिल्ली पुलिस कोचिंग सेंटर से जुड़े कागजातों की जांच में जुटी है।
Leave a comment