
Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। आए दिन दिनदहाड़े हत्या और लूट की कई वरदातें सामने आती रहती हैं। गुरुवार को दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक नाबालिग पर दोहपर में सरेआम चाकू से हमला किया गया। करीब 15 बार हमलावर ने नाबालिग पर चाकू से वार किया, जिसका CCTV फुटेज भी कैमरे में कैद हो गया। CCTV में इस घटना के दौरान आसपास कई लोग भी देखे गए लेकिन किसी ने हमलावर को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल पौदा कर दिया है। हालांकि, घायल अवस्था में नाबालिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने इस घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है। हमलावर अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।
नाबालिग के सीने पर किया हमला
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दोपहर 2 बजकर 32 मिनट पर पीसीआर पर एक कॉल रिसीव की गई। इसमें दिल्ली के बुराड़ी के गांधी चौक स्थित पिंकी कॉलोनी में चाकूबाजी की घटना के बारे में जानकारी दी गई। पुविस ने बताया कि कॉलर ने बताया कि नाबालिग लड़के के सीने पर चाकू से कई बार हमला किया गया है और पीड़ित लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि नाबालिग की पहचान भलस्वा निवासी 16 वर्षीय किशोर के रूप में की गई।
Leave a comment