Delhi News: मंगोलपुरी में आपसी झड़प के बाद 10वीं क्लास के नाबालिग छात्र की हत्या, परिवार में मातम

Delhi News: मंगोलपुरी में आपसी झड़प के बाद 10वीं क्लास के नाबालिग छात्र की हत्या, परिवार में मातम

Murder in Mangolpuri: दिल्ली के मंगोलपुरी में स्कूली छात्रों में आपसी झड़प के बाद 10वीं क्लास में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि उसी के स्कूल में पढ़ने वाले छात्र से ही मृतक का झगड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस मामले की जांच में जुट गई।

परिजनों के अनुसार, स्कूल के बच्चे ने बाहरी लड़कों के मिलकर मृतक छात्र के साथ जमकर मार पीट की।  मृतक छात्र का नाम वियुम था। उसकी उम्र 15 साल की थी। पुलिस के मुताबिक, स्कूल की छुट्टी होने के बाद, कुछ बाहरी लोग शामिल हो गए और उस पर हमला किया। वियुम के साथ मारपीट भी की। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

Leave a comment