काश पटेल ने गीता पर हाथ रखकर ली FBI डायरेक्टर की शपथ, बने एफबीआई के नौवें निदेशक

काश पटेल ने गीता पर हाथ रखकर ली FBI डायरेक्टर की शपथ, बने एफबीआई  के नौवें निदेशक

नई दिल्ली: भारतीय मूल के काश पटेल ने वाशिंगटन में भगवद गीता पर हाथ रखकर अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के निदेशक पद की शपथ ली। यह शपथ ग्रहण समारोह व्हाइट हाउस कैंपस में आइजनहावर कार्यकारी कार्यालय भवन (EEOB) में आयोजित हुआ, उन्हें अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने शपथ दिलाई। इस ऐतिहासिक क्षण में काश पटेल FBI के नौवें निदेशक बने और इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए।

शपथ लेने के बाद पटेल ने कहा, "मैं अमेरिकी सपने को जी रहा हूं। आप पहली पीढ़ी के एक भारतीय से बात कर रहे हैं, जो पृथ्वी पर सबसे महान राष्ट्र की कानून प्रवर्तन एजेंसी का नेतृत्व करने जा रहा है। ऐसा कहीं और नहीं हो सकता।" उनकी इस नियुक्ति को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सराहा,  उन्होंने कहा, "काश पटेल इस पद पर अब तक के सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति होंगे। एजेंटों के मन में उनके लिए सम्मान है।"

परिवार ने इस पल को बनाया खास

काश पटेल की नियुक्ति को सीनेट ने 51-49के मामूली अंतर से मंजूरी दी थी। हालांकि, डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ सदस्यों ने उनकी योग्यता पर सवाल उठाए और चिंता जताई कि वह ट्रंप के इशारे पर काम कर सकते हैं। फिर भी, रिपब्लिकन बहुमत वाली सीनेट ने उनके नाम पर मुहर लगा दी। इस मौके पर पटेल की गर्लफ्रेंड और परिवार भी मौजूद थे, जिसकी वजह से इस पल को और खास बना दिया।

गुजरात से ताल्लुक रखते हैं काश पटेल

44 वर्षीय काश पटेल न्यूयॉर्क में जन्मे हैं और उनका परिवार गुजरात के आणंद जिले के भद्रन गांव से ताल्लुक रखते हैं। वे पाटीदार समुदाय से हैं और अपने करियर में कानून, राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए भी गर्व का विषय है।

Leave a comment