
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना को तीसरी को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर खत्म हो चुकी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले कम होते जा रहे है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली सकारात्मकता दर पिछले सप्ताह के 15.33% से अब 13% से नीचे है.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि हालांकि हम तीसरी लहर में हैं, लेकिन अब ये लहर धीरे धीरे खत्म हो रही है. यहां से, हम निश्चित रूप से एक डाउनट्रेंड देखेंगे. कोरोना के लिए 16,500 बेड आरक्षित किए गए हैं और अब लगभग 8000 बेड उपलब्ध हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैनने कहा कि दिल्ली में कोरोना के ऐसे कई रोगी हैं जो बाहर से हैं, लेकिन वे दिल्ली के पते का उपयोग करके यहां परीक्षण करवाते हैं. हम परीक्षण के लिए किसी को भी मना नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि तो, यह संख्या में वृद्धि का परिणाम है. लगभग 25-30% बाहरी लोग दिल्ली में अपने परीक्षण करवा रहे हैं.
आपको बता दें दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3797 नए केस सामने आए है. इसके साथ ही कोरोना से 99 लोगों की जान चली गई है. दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 4 लाख 89 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मरने वालों का कुल आंकड़ा 7713 हो गया है.
Leave a comment