
नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन को लेकर दिल्ली सरकार की तैयारी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. संक्रमण दर 1% से भी कम हो गई है. रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ. दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों को वैक्सीन देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.
केजरीवाल ने कहा कि टीकाकरण अभियान के लिए चलाया जा रहा है. टीकाकरण अभियान के लिए लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. यदि टीकाकरण के कारण लोगों को किसी भी दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ता है, तो उन्हें तुरंत इलाज दिया जाएगा.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार ने सभी तैयारी पूरी कर ली है और टीकाकरण के लिए तैयार है. हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन कर्मचारियों सहित लगभग 51 लाख लोग ऐसे हैं. उन्होंने कहा कि जिन्हें पहले चरण में वैक्सीन मिलेगी. ऐसे सभी लोगों की पहचान की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है.
केजरीवाल ने कहा कि जिन्हें वैक्सीन दी जाएगी उन सभी का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. दिल्ली सरकार उन्हें समय-समय पर सूचित करेगी. जितनी भी लोकेशन और वर्कर्स की जरूरत पड़ेगी, उन्हें चिन्हित किया गया है. उन्होंने कहा कि किसी को वैक्सीन के कारण साइड इफ़ेक्ट होते हैं तो उसके लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है.
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में पिछले 24घंटे में कोरोना के 871 नए मरीज सामने आए है. साथ ही 18मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6,19,618 हो गए है. वहीं दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या08 हजार 003 हो गई है.
Leave a comment