Delhi Election: 10 फीसदी वोट के चक्कर में केजरीवाल में केजरीवाल! 5 साल पहले लग चुका है झटका

Delhi Election: 10 फीसदी वोट के चक्कर में केजरीवाल में केजरीवाल! 5 साल पहले लग चुका है झटका

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म हो गया है। लगातार चौथी बार दिल्ली  में सरकार बनाने के लिए जहां आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने सत्ता हासिल करने के लिए कोई कसर नही छोड़ रही है। 

खुद केजरीवाल भी बार-बार जनता को यह कहते हुए चेता रहे हैं कि यदि भाजपा आ गई तो मुफ्त की योजनाएं बंद कर देगी। इसलिए गलत बटन ना दबाएं। एक दिन पहले उन्होंने ईवीएम में गड़बड़ की आशंका जाहिर करते हुए समर्थकों से सभी सीटों पर 10 फीसदी से अधिक मार्जिन लेने की अपील की है। 

क्या है 10 फीसदी वाला खेल?

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि ईवीएम में 10 फीसदी वोटों की गड़बड़ी की जा सकती है। उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि कार्यकर्ता 15 पर्सेंट का मार्जिन हासिल करें। ताकि 10 फीसदी की गड़बड़ी होने पर भी 5 फीसदी के अंतर से जीत जाए। हालांकि, चुनाव आय़ोग बार-बार ईवीएम में किसी तरह की छेड़छाड़ और गड़बड़ी की आशंकाओं को खारिज करते रहा है। वहीं, राजनीतिक विशलेषक केजरीवाल के इस दावे के पीछे अलग रणनीति भी देख रहे हैं। 

5 साल पहले के नतीजे देख टेंशन में केजरीवाल!

दरअसल 2025 और 2020 के विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासलि किया था। 2015 में 70 में से 67 और 2020 में 60 में से 62 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी। भाजपा ने इन दोनों चुनाव में क्रमशः 3 और 8 सीटें लाई थी। एक अखबार कि रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले चुनाव में 32 सीटों पर आम आदमी पार्टी के वोट शेयर गिर गए थे, तो 42 सीटों पर जीत का अंतर घट गया था। इन सभी सीटों पर भाजपा के वोट शेयर बढ़ गए थे। अब इसी बात को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान लगातार वोट देने की अपील करते रहे। 

Leave a comment