Delhi Election: दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट तैयार, सीएम आतिशी के खिलाड़ लड़ेगीं अलका लांबा

Delhi Election: दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट तैयार, सीएम आतिशी के खिलाड़ लड़ेगीं अलका लांबा

Congress First List Of Candidate: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस भी जुट गई है। बता दें कि, मंगलवार यानी 24 दिसंबर को कांग्रेस सीईसी की बैठक हुई। इस बैठक में दिल्ली चुनाव को लेकर चर्चा हुई। जिसमें 35 विधानसभा सीटों को लेकर मंथन किया गया। हालांकि, 28 उम्मीदवार के नाम फाइनल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ कांग्रेस अलका लांबा को उतारेगी।    

पूर्व विधायक को भी टिकट 

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने सीमापुरी से राजेश लिलोठिया, जंगपुरा से फरहाद सूरी, मटिया महल से आसिम अहमद, बिजवासन से देवेंद्र सहरावत का नाम फाइनल कर दिया गया है। आसिम अहमद खान और देवेंद्र सहरावत आम आदमी पार्टी से विधायक रह चुके हैं। दोनों नेताओं ने सोमवार यानी 23 दिसंबर को कांग्रेस का दामन थामा था। आसिम अहमद खान को अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के आरोप में अपनी कैबिनेट से बाहर कर दिया था। वहीं, देवेंद्र सहरावत भाजपा और शिवसेना भी रह चुके हैं।

मंगलवार यानी 23 दिसंबर को कांग्रेस की बैठक में चुनावी घोषणापत्र पर चर्चा हुई। इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केवल वही वादे किए जाने चाहिए, जिन्हें पूरा किया जा सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल बातें करने में विश्वास नहीं रखना चाहती।

पिछले चुनाव में खराब प्रदर्शन

बता दें कि काग्रेस के लिए पिछला दो विधानसभा चुनाव अच्छा नहीं रहा है। 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी। वहीं, 2019 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। जिसके बाद इस बार के चुनाव में कांग्रेस सतर्क हो गई है। कांग्रेस आलाकमान पार्टी के भीतर नाराजगी को खत्म करने की कोशिश में जुटी हुई है। वहीं, बताया जा रहा है कि राहुल गांधी 28 दिसंबर को उत्तरपूर्वी के सीमापुरी में सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी दिल्ली के दलित और मुस्लिम वोटर को साधने की कोशिश करेंगे।

Leave a comment