
AAP Allegations On LG: दिल्ली की राजनीति में झुग्गियों का एक अहम स्थान रहा है। अरविंद केजरीवाल की जीत के पीछे भी झुग्गियों में रहने वाले लोग भी रहे हैं। इसीलिए जब गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिनों झुग्गियों के प्रधानों के साथ बैठक की तो अरविंद केजरीवाल की नींदे उड़ गई। अपने वोट बैंक को खिसकते देख अरविंद केजरीवाल आनन-फानन में शकूर बस्ती झुग्गी पहुंचे। जहां उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर कई गंभीर आरोप लगाए। केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर झुग्गियों को उजाड़ने का आरोप लगाया था। हालांकि, केजरीवाल के बयान पर एलजी ने प्रतिक्रिया देते हुए झुठा करार दिया।
केजरीवाल ने क्या कहा?
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शकूर बस्ती झुग्गी बस्ती का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि बीजेपी झुग्गीवासियों के कल्याण के बजाय उनकी भूमि का अधिग्रहण करना चाहती है। केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी पहले आपके वोट चाहती है और फिर चुनाव के बाद आपकी जमीन लेना चाहती है। वे झुग्गियों को ध्वस्त करने की योजना बना रहे हैं।"
केजरीवाल पर LG ने किया था पलटवार
अरविंद केजरीवाल के इस दावे पर को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए पूरी तरह से "झूठा" और "भ्रामक" बताया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की ओर से झुग्गी बस्ती की जमीन को लेकर दिए गए बयान में कोई सच्चाई नहीं है। उपराज्यपाल कार्यालय ने इस वीडियो बयान को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "माननीय उपराज्यपाल वीके सक्सेना, शकूरबस्ती झुग्गी बस्ती पर अरविंद केजरीवाल के झूठे और जानबूझकर दिए भ्रामक बयानों की निंदा करते हैं।"
वीके सक्सेना ने कहा कि ऐसे झूठे बयानों से आम जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने केजरीवाल से आग्रह किया कि वे ऐसे बयान देने से बचें, क्योंकि इससे समाज में गलत संदेश जाता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर केजरीवाल ने अपने बयान को वापस नहीं लिया, तो डीडीए द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment