
नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों मेंलगातारबढोतरी दर्ज की जा रही है. देश के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. वहीं दिल्ली में 220 आईसीयू बेड को लेकर काफी दिक्कत आ रही थी. जिस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने निजी अस्पतालों को बेड की संख्या बढ़ाने के आदेश भी दिए है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से पॉजिटिविटी रेट क़रीब 3% है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने टेस्टिंग को बहुत बढ़ा दिया है, आज से हम 80,000 से ज़्यादा टेस्ट रोज करेंगे. कल निजी अस्पतालों में 220 आईसीयू बेड बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं.
कल से देश में 45 वर्ष ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की लगाई जाने वाली है. इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में जनसंख्या के हिसाब से 45 साल से ज़्यादा उम्र के कुल 65 लाख लोग हैं जिसमें 60 साल से ज़्यादा उम्र के 20 लाख लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कल से वैक्सीनेशन को बड़े स्तर पर शुरू किया जा रहा है. दिल्ली में वैक्सीनेशन के 500 सेंटर चल रहे हैं.
आपके बता दें कि राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 992 नए मरीज सामने आए है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना की वजह 4 व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. दिल्ली में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6,60,611 हो गए है. वहीं दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 7,429 हो गई है.
Leave a comment