दिल्ली के मंदिरों पर चलने वाला था बुलडोजर, मचा बवाल, सीएम ने रुकवाई कार्रवाई

दिल्ली के मंदिरों पर चलने वाला था बुलडोजर, मचा बवाल, सीएम ने रुकवाई कार्रवाई

Delhi News: राजधानी दिल्ली के मयूर विहार-2 इलाके में संजय झील पार्क के पास स्थित कालीबाड़ी, अमरनाथ और बदरीनाथ मंदिरों को तोड़ने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की बुलडोजर लेकर पहुंची थी। DDA ने इन मंदिरों को अवैध बताते हुए इन्हें हटाने का नोटिस जारी किया था। हालांकि, स्थानीय लोगों और पुजारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद इलाके में हंगामा मच गया। मंदिरों के 40 साल पुराने होने का दावा करते हुए लोगों ने प्रशासन पर अचानक कार्रवाई का आरोप लगाया।

विरोध बढ़ता देख दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने तुरंत हस्तक्षेप किया। उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल से बात की और DDA अधिकारियों को निर्देश देकर बुलडोजर की कार्रवाई को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया। बीजेपी विधायक रवि नेगी ने भी इस मामले में सीएम के साथ चर्चा की और स्थानीय लोगों के पक्ष को मजबूती से उठाया।

मंदिरों में हर वर्ष होते हैं कार्यक्रम

लोगों के मुताबिक, यह सभी मंदिर रजिटर्स हैं, हर वर्ष इन सभी मंदिरों पर दुर्गा पूजा,सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है। जम्मू कश्मीर से सालों पहले आए कश्मीरी पंडितों ने अमरनाथ मंदिर और बदरीनाथ मंदिर बनवाया था और इतने सालों बाद अचानक नोटिस मिलने से सेक्टरवासियों में नाराजगी है, साथ ही चस्पा किए गए नोटिस में डिपार्टमेंट की मुहर के साथ अधिकारी के साइन न भी नहीं होने से सेक्टरवासी सवाल खड़ा कर रहे हैं।

10 सालों से मंदिरों में पूजा करते आ रहे हैं- पुजारी

पुजारियों का कहना था कि वे पिछले 10 सालों से इन मंदिरों में पूजा करते आ रहे हैं और हर साल एनजीटी व जिला प्रशासन की इजाजत से सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। इस घटना के बाद कार्रवाई रुक गई, लेकिन मंदिरों के भविष्य पर अभी भी चर्चा जारी है।

 

Leave a comment