Delhi: दिल्ली में चाइल्ड ट्रैफिकिंग का भंडाफोड़, CBI की छापेमारी में रेस्क्यू किए गए 8 नवजात

Delhi: दिल्ली में चाइल्ड ट्रैफिकिंग का भंडाफोड़,  CBI की छापेमारी में रेस्क्यू किए गए 8 नवजात

Delhi: CBI ने दिल्ली के कई इलाको में चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले को लेकर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान दिल्ली के केशवपुरम से दो बच्चों का रेस्क्यू किया गया है। इस मामले में एक महिला के समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

रोपीयों से पूछताछ है जारी

चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी में अस्पताल के वार्ड बॉय समेत कुछ महिलाओं और पुरुष शामिल है। फिलहाल इन सभी लोगों से जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है और बच्चों को बेचने वाली महिला और खरीदने वाले व्यक्ति से भी पूछताछ जारी है। CBI ने एक महिला समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे अभी पूछताछ चल रही है।

2 नवजात शिशु को किया रेस्क्यू

शुक्रवार को CBI नेदिल्ली के कई इलाकों में छापेमारी शुरू की थी। CBI ने छापेमारी के दौरान दिल्ली के केशवपुरम इलाके के एक घर से दो नवजात शिशु को रेस्क्यू किया था। खबर के अनुसार, दिल्ली के अस्पतालों से पिछले दिनों से बच्चों के गायब होने की जानकारी मिली थी। CBI को इसके बाद बच्चों की खरीद-फरोख्त किए जाने की सूचना मिली। इसी को नजर में रखते हुए CBI ने छापेमारी की थी।

Leave a comment