
Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनावमें कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में लगी हैं। वहीं पार्टी के लोकल नेताओं में जोश की कमी दिखे जा रही है। लेकिन राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार की रणनीति तैयार कर ली है। साथ ही नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख के बाद अब उम्मीदवारों के नाम भी फाइनल हैं। कांग्रेस दिल्ली स्थानीय नेताओं के साथ सोमवार को राहुल गांधी और प्रियंका की ऑनलाइन मीटिंग हुई। मीटिंग के दौरान चुनाव जीतने के लिए किन मुद्दों पर बाते हुई है। इसकी चर्चा कांग्रेस के अंदर खूब हो रही है।
क्या अहम बातें हुई मीटिंग में?
बता दें, राहुल गांधी की चुनावी जनसभाएं 22 जनवरी से दिल्ली में एक बार फिर से शुरू होने वाली हैं। इस से पहले सीलमपुर में राहुल ने पहली जनसभा की थी। तो वहीं मीटिंग के दौरान यह भी बात उठी है कि अलग-अलग राज्यों और वर्गों से आने वाले नेताओं ने अभी तक दिल्ली में कोई सभा क्यों की है। इसके अलावा इस बात पर भी चर्चा हुई कि किस प्रकार से भाजपा और AAP के खिलाफ कांग्रेस का नैरेटिव होना चाहिए। उस पर भी अभी कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। मीटिंग में कांग्रेस नेताओं को एग्रेसिव तरीके से चुनाव प्रचार करने के निर्देश दिए गए।
मीटिंग के दौरान कौन बड़े नेता रहे शामिल?
मीटिंग के दौरान कांग्रेस के दिल्ली इंचार्ज काजी निजामुद्दीन और प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के साथ दिल्ली प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल रहे। मीटिंग में कांग्रेस की पांच गारंटियों को लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए। इस विषय पर भी चर्चा हुई। साथ ही महिलाओं और युवाओं के लिए जो घोषणा की गई है। उन योजनाओं से कहा तक वोट मिल पाएंगें।
वोट बैंक बढ़ाने की तैयारी में राहुल
दिल्ली विधानसभा चुनावमें कांग्रेस की ताबड़तोड़ रैलियां दिल्ली में शुरू हो रही हैं। इन रैलियों में वोट बैंकबढ़ाने की तैयारी है। 23 जनवरी को मुस्लिम मोहल्ले मुस्तफाबाद में राहुल की रैली रखी गई है। इसके अवाला 24 जनवरी को राहुल गांधी की रैली मादीपुर में होगी, जो एक अनुसूचित जाति सुरक्षित सीट है।
Leave a comment